लड़की से दोस्ती के चलते 19 वर्षीय हिमांशु की बेरहमी से हत्या|
नई दिल्ली, 5 अप्रैल 2025: दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके गोकलपुरी में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 19 वर्षीय युवक हिमांशु उर्फ चिकू की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप दो सगे भाइयों शाहरुख (19) और साहिल खान (22) पर लगा है, जिन्होंने कथित तौर पर हिमांशु की अपनी बहन से दोस्ती को लेकर नाराज होकर यह खौफनाक कदम उठाया।
हिमांशु को सोमवार रात करीब 8:45 बजे संजय कॉलोनी की एक तंग गली में बुलाया गया। वहां एक आरोपी ने उसका रास्ता रोका और दूसरे ने उसके सीने में कई बार चाकू घोंप दिया। घायल हिमांशु को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
#samajtaknewschannel
#himanshu murder mystery
#gokulpuri delhi
#murder
Comments
Post a Comment