सीलमपुर हत्याकांड: 'जिक्रा लेडी डॉन' के आतंक का खुलासा|

 दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र में हाल ही में एक युवक की निर्मम हत्या ने सनसनी फैला दी है। यह मामला और भी चौंकाने वाला तब बन गया, जब जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड के पीछे एक महिला का नाम उभरकर सामने आ रहा है, जिसे स्थानीय लोग 'जिक्रा लेडी डॉन' के नाम से जानते हैं। यह पहली बार नहीं है जब जिक्रा का नाम किसी आपराधिक मामले से जुड़ा हो, बल्कि इससे पहले भी वह कई अवैध गतिविधियों में संलिप्त रह चुकी है।

घटना रात के समय की है जब 25 वर्षीय युवक आरिफ (परिवर्तित नाम) अपने घर लौट रहा था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर लिया और नजदीक से गोली मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमलावर दो बाइक पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के बाद तेजी से फरार हो गए। आरिफ को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई


दिल्ली के अपराध जगत में महिलाओं की सक्रियता नई चुनौती बनकर उभरी है। जिक्रा 'लेडी डॉन' का नाम अब दिल्ली पुलिस और जनता दोनों के लिए एक चेतावनी है। अब देखना होगा कि पुलिस इस हत्याकांड की तह तक जाकर दोषियों को कब तक पकड़ पाती है और इलाके में फिर से शांति बहाल होती है या नहीं।

#samajtaknewschannel

#zikraladydon

#seelampurcase

#delhi 

#india

Comments

Popular posts from this blog

The Incident with 10th Grader Muskan Yadav in Deoria

Honeymoon Horror in Meghalaya: Husband Found Murdered, Wife Missing

पंजाब पुलिस की कांस्टेबल अमनदीप कौर नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार|